Warivo CRX: अगर आप सस्ती कीमत पर एक अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है क्योंकि इस समय Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत के साथ दिया जा रहा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज के साथ मिलता है इसमें बीएलडीसी हब मोटर का सपोर्ट मिल जाता है इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक भी मिल जाते हैं अगर आप इसको लेने की सोच रहे हैं, तो आप इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान की जानकारी नीचे ले सकते हैं।
Warivo CRX Features
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, USB चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, 42 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, पास स्विच, डिस्प्ले, LED हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर, प्रोजेक्ट हैडलाइट्स, टर्न सिग्नल लैंप और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स इसके अंदर जोड़े गए हैं।
Warivo CRX Range
warivo कंपनी ने इसमें 1.5 KW की बीएलडीसी मोटर दी जाती है, जो रिवर्स असिस्टेंट के साथ मिलता है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। अगर इसके टॉप स्पीड की बात करते हैं, तो इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है।
Warivo CRX Suspension
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं इसके पीछे वाली साइड ड्यूल शौक सस्पेंशन लगे हुए हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं, तो इसमें ड्रम ब्रेक का सपोर्ट आगे और पीछे मिल जाता है।

Warivo CRX finance Plan
इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की ex showroom कीमत 79, 999 रुपए रखी जाती है जिसको आप फाइनेंस प्लान पर ले सकते हैं बस आपको ₹8000 का down payment करना है, जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 87,765 रुपए का लोन देता है जिसको चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,438 रुपए की किस्त जमा करनी होती है।
Also Read:- अरे वाह! अब जिओ कंपनी भी लॉन्च करेगी अपना Jio Electric Scooter, 100km रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस लेवल फीचर्स