Sokudo Acute: अगर आप कम बजट में एक स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो आपके लिए Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर परफेक्ट ऑप्शन होगा क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार फीचर से भी लेस है। इसके अलावा कंपनी इस Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है।
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनेंस प्लान ऑफर
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत 89,889 रुपए रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए एक शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर दे रही है जिसके जरिए आपको यही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 13000 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1,12,469 रुपए का लोन अप्रूव होगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,613 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- Ola का गोला बनाने आ रहा वाई-फाई कनेक्टिविटी और 200km की रेंज के साथ नया Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज और मोटर पावर
Sokudo कंपनी के इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW की एक ब्रशलैस डीसी हब मोटर के साथ आपको 3.1 kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिल जाएगा जो की एक स्वॅपेबल बैट्री पैक होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैट्री पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है। Sokudo कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 65 km/Hr की टॉप स्पीड से सड़कों पर भगा सकते हैं। जबकि सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 km की रेंज देने में सक्षम है।

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
बात करें अगर Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेल्फ स्टार्ट, ट्यूबलेस टायर्स, एलइडी टेल लाइट, अंडर सीट स्टोरेज, फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 175 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, 15 डिग्री क्रेडिबिलिटी और 250 Kg लोड केयरिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।