Harley Davidson X440: भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट में एक से बढ़कर एक पावरफुल मोटरसाइकिल मौजूद है। लेकिन अगर आप एक ऐसी पावरफुल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं जो दमदार इंजन के साथ एक बजट कीमत में भी आती हो तो आप Harley Davidson X440 मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं। यह मोटरसाइकिल 440cc पावरफुल इंजन के साथ आती है इसका लुक और डिजाइन रॉयल एनफील्ड से भी काफी शानदार है। तो चलिए इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।
Harley Davidson X440 फाइनेंस प्लान
Harley Davidson X440 मोटरसाइकिल की स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए है जबकि टॉप मॉडल के लिए कीमत 2.80 लाख रुपए एक्स शोरूम है। लेकिन आपका बजट अगर इतना नहीं है तो आप इस मोटरसाइकिल को मात्र 28000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपनी बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2,52,256 रुपए का लोन जारी करता है। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 7,674 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Harley Davidson X440 इंजन
हार्ले डेविडसन कंपनी की इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 38 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 27.37 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है हार्ले डेविडसन कंपनी इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प देता है। यह मोटरसाइकिल 137 kmph की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वही इसमें आपको 35 kmpl का माइलेज मिलता है।

Harley Davidson X440 फीचर्स
बात करें अगर हार्ले डेविडसन एक्स440 मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, कॉल या एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, 3.5 इंच TFT डिस्पले, एलइडी लाइटिंग सिस्टम, इंजन किल स्विच, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, डिजिटल फ्यूल गॉज, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, स्वीचेबल और पास स्विच जैसे अनेक फीचर देखने को मिल जाते हैं।
Harley Davidson X440 ब्रेक्स और सस्पेंशन
Harley Davidson X440 मोटरसाइकिल में डुएल चैनल एब्स के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिलता है। वही इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आगे वाली साइट पर KYB USD 43mm डुएल Cartridge फॉर्क्स सस्पेंशन जबकि पीछे वाली साइट पर 7 स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल के साथ गैस फील्ड ट्विन शॉक्स सस्पेंशन का सपोर्ट मिल जाता है।