Chief Minister Ladli Behna Yojana: केंद्र सरकार आए दिन देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती रहती है। इसके अलावा राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तरह ही नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 2023 में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चीफ मिनिस्टर लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने किस्त के रूप में कुछ धनराशि दी जाती है।
इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाती है। ताकि इस धनराशि का महिलाओं को पूरा लाभ मिल सके। लाडली बहन योजना के तहत अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 किस्त वितरित कर दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने का है। चीफ मिनिस्टर लाडली बहन योजना महिलाओं की जरूरत को पूरा करने के लिए बनाई गई योजना है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana क्या है?
चीफ मिनिस्टर लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं की सहायता करने के लिए बनाई गई योजना है। लाडली बहना योजना की शुरुआत 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चालू की गई थी। महिलाओं को बढ़ावा देना इस योजना का खास मकसद है। लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की राशि दी जाती थी।
लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस राशि मैं 250 रुपए को ऐड कर दिए हैं। अब हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए की धनराशि दी जाएगी। अगर इस योजना के आंकड़ों की बात की जाए तो तकरीबन 4 लाख 77 हज़ार महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana के फायदे
लाडली बहना योजना के तहत उन महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की धनराशि दी जाती है, जो इस योजना के तहत पात्रता रखती है। अगर कोई महिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत उसको हर महीने 1250 रुपए से कम धनराशि दी जाती है और उसकी उम्र 60 वर्ष से कम है तो उसको भी लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की धनराशि का लाभ दिया जाएगा।
Chief Minister Ladli Behna Yojana का लाभ कौन उठा सकता है
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई हैजिसमें कमजोर वर्ग की महिलाओं को सहायता प्रदान करने का है. चीफ मिनिस्टर लाडली बहन योजना के लिए वह व्यक्ति पात्रता रखता है जिसकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से भी कम है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके परिवार के पास 5 एकड़ या उससे अधिक की कृषि अगर आपके पास है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। सरकार ने इस योजना में अब 21 वर्ष और उससे अधिक आयु वाली अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन महिलाओं को सहायता प्रदान करना है जिनके पास वित्तीय सुरक्षा के अन्य साधन नहीं है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana के लिए पात्रता कौन-कौन है
- लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश का निवासी होना बहुत ही जरूरी है।
- लाडली बहना योजना के लिए विवाहित और अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती है।
- इस योजना का लाभ वह महिला भी ले सकती है जिनका तलाक हो चुका है, इसके अलावा इस योजना का लाभ विधवा महिलाओं को भी दिया जाएगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने की उम्र 21 साल है और अधिकतम 60 साल है।
Chief Minister Ladli Behna Yojana के लिए कौन-कौन पात्र नहीं है।
- लाडली बहना योजना के लिए वह महिलाएं पत्र नहीं है जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक है।
- अगर महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- अगर किसी महिला के पास 5 सेकंड या उससे अधिक की भूमि है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Chief Minister Ladli Behna Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है
अगर आप लाडली बहना योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
Chief Minister Ladli Behna Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप चीफ मिनिस्टर लाडली बहन योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको पहले ऑफलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता है।
- लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म मिलने के बाद में आप उसमें दी गई सभी जानकारी को अच्छे तरह से दर्ज करले।
- फॉर्म के अंदर सभी जानकारी अच्छे तरह से भरने के बाद अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान या आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर उसे फॉर्म को जमा कर दे।
- इसके बाद में ग्राम पंचायत, कैंप वार्ड और वार्ड कार्यालय में मौजूद कैंप प्रभारी के द्वारा उस फॉर्म को ऑनलाइन किया जाएगा।
- ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने के बाद में आपको एक रसीद प्राप्त हो जाएगी उसके ऊपर ही आपका आवेदन क्रमांक होगा। उसे क्रमांक के द्वारा ही आप अपने आवेदन फार्म की स्थिति को जांच कर सकते हो।
- आवेदन करते टाइम उसे महिलाओं को उपस्थित रहना होगा जिसका आवेदन है ताकि उस महिला की लाइव फोटो हो सके।
Chief Minister Ladli Behna Yojana स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आपने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप लाडली बहन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताए हैं उनको फॉलो करके आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।
1. मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफीशियली वेबसाइट पर जाना होगा।
2. उसके बाद में आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
3. फिर आपके ऊपर की तरफ ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
4. फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा फिर आपको उसमें सदस्य समग्र क्रमांक या आवेदन क्रमांक दर्ज करने के बाद केप्चा कोड पर क्लिक करके ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
5. फिर आपको उस ओटीपी को दर्ज करना है फिर खोजें बटन वाले पर क्लिक कर देना है।
6. फिर आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।