Yamaha के इस दमदार स्कूटर को घर ले आइए सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट पर, 71.33 Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: यामाहा कंपनी भारतीय मार्केट की एक प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी है। यामाहा कंपनी की मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि यामाहा कंपनी के स्कूटर भी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस समय कंपनी का Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है और इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा हो रही है। क्योंकि यामाहा के इस स्कूटर पर कंपनी काफी सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसके जरिए हर कोई यह स्कूटर खरीद कर अपने घर ला सकता है। तो चलिए इस यामाहा स्कूटर के फाइनेंस प्लान और इसकी फीचर्स की डीटेल्स जान लेते हैं।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत और फाइनेंस ऑफर

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,220 रुपए से स्टार्ट हो जाती है और इसका टॉप वैरियंट खरीदने के लिए 97,320 रुपए देने पड़ते हैं। लेकिन अब यही यामाहा स्कूटर आप सिर्फ 10 हजार रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 89,531 रुपए का 3 साल के लिए लोन देता है। यह लोन आपको हर महीने 2876 की ईएमआई किस्त देकर चुकाना होगा।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन और माइलेज

यामाहा के इस दमदार स्कूटर के अंदर 125cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 2 वाल्व 4 स्ट्रोक SOHC इंजन लगा हुआ है जो 10.3 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8.2 Ps की पिक पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहता है। इस इंजन के साथ आपको V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इस यामाहा स्कूटर को आप 91 kmph की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। वही बात करें इसके माइलेज की तो यह यामाहा स्कूटर 71.33 Kmpl पर का माइलेज देने में सक्षम रहता है।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के फीचर

इस यामाहा स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, शटर लॉक, पोजीशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21L अंडरसीट स्टोरेज, एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के ब्रेक्स और सस्पेंशन

यामाहा रेजर 125 एफआई हाइब्रिड स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि इसके पीछे वाली साइड यूनिट स्विंग सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। वही बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे वाली साइड ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है वही पीछे वाली साइड बीच में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस यामाहा स्कूटर में एलॉय व्हील्स भी लगे हुए मिल जाते हैं।

Also Read:- अब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ बेहद आसान! सिर्फ 7013 रुपए की EMI किस्त पर मिल रहा TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 140 Km

Also Read:- मात्र 3312 रुपए की ईएमआई किस्त पर खरीदें 136 km रेंज और 93 km/Hr की टॉप स्पीड वाला Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डीटेल्स

Also Read:- सॉलिड फीचर्स वाला Bajaj Chetak 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदो सिर्फ ₹14000 में, मिलेगी 3 साल की वारंटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment