Bajaj Pulsar P150: भारतीय बाजार में काफी मशहूर हो रही बजाज कंपनी की इस पल्सर बाइक को अब काफी सस्ते बजट में खरीदा जा सकता है। क्योंकि इस दमदार बाइक पर कंपनी ने बेहद ही शानदार फाइनेंस प्लान पेश किया है जिसके जरिए यह बाइक अब सिर्फ 3943 रुपए की ईएमआई किस्त पर खरीदी जा सकती है। बजाज कंपनी की यह पल्सर बाइक पावरफुल इंजन के साथ आती है और जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है। तो चलिए आपको इस पल्सर बाइक से जुड़ी सभी डिटेल बताते हैं।
Bajaj Pulsar P150 बाइक का फाइनेंस प्लान
Bajaj Pulsar P150 बाइक की एक्स शोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए 1.17 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरियंट के लिए 1.20 लाख रुपए है। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप इसे फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 14,000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,22,721 रुपए का लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 3,943 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।
Bajaj Pulsar P150 इंजन पावर
बजाज पल्सर पी150 बाइक में 149.68 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 13.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 14.5 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज पल्सर पी150 बाइक के इंजन के साथ आपको 5 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह बजाज पल्सर बाइक 49.7 kmpl का सिटी माइलेज और 48.8 kmpl का हाईवे माइलेज देने में सक्षम है। जबकि इस बाइक को आप 115 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं।
Bajaj Pulsar P150 ब्रेकिंग सिस्टम
बजाज कंपनी की इस पल्सर बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि रियर साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। वही इस पल्सर बाइक में आपको आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक जबकि पीछे वाली साइट पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।

Bajaj Pulsar P150 फीचर्स
बात करें अगर बजाज पल्सर पी150 बाइक के फीचर्स की तो इसमें एनालॉग टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, एनालॉग एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलइडी टेल लाइट, पायलट लैंप्स, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी, डिस्प्ले, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, डिजिटल ओडोमीटर और पैसेंजर फुट्रेस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।