Bajaj Chetak 3501: बजाज कंपनी ने अपने पापुलर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Bajaj Chetak 3501 रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश किया है। बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 153 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। तो चलिए इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।
Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें लगा बैट्री पैक घर पर ही आसानी से चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी पर सिर्फ 3 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 73 km/Hr की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं जबकि सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप 153 km तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे।
Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात करें अगर नई बजाज चेतक 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, 5 इंच टीएफटी डिस्पले, नोटिफिकेशन अलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, जिओ फेसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, 35 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, मोबाइल एप्लीकेशन, ऑन बोर्ड चार्जर और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Bajaj Chetak 3501 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,27,273 रुपए रखी गई है। लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिर्फ 13000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 1,18,773 रुपए का 3 साल के लिए लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 3,816 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।