छोटा पैकेट बड़ा धमाका! 80 Kmpl का तगड़ा माइलेज देता है TVS XL100 स्कूटर, अब सिर्फ ₹1666 की EMI किस्त पर लाएं घर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS XL100: टीवीएस कंपनी के स्कूटर भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि TVS कंपनी के स्कूटर काफी अच्छे फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। इस समय मार्केट में TVS XL100 स्कूटर काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस स्कूटर पर कंपनी बेहद ही सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके तहत इस Scooter को सिर्फ 6000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। तो चलिए टीवीएस के स्कूटर के फाइनेंस प्लान को डिटेल के साथ जानते हैं।

TVS XL100 स्कूटर का फाइनेंस प्लान

TVS XL100 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,999 रुपए है लेकिन कंपनी के फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को सिर्फ 6000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 51,845 रुपए का बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए लोन अप्रूवल किया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए हर महीने आपको 1,666 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।

Also Read:- फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर करें बिना लाइसेंस के चलने वाले Okaya Freedum Li इलेक्ट्रिक स्कूटर को और पाएं ₹10000 तक की छूट

TVS XL100 के फीचर्स

टीवीएस कंपनी के इस लो बजट स्कूटर में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग फ्यूल गॉज, 4 L फ्यूल कैपेसिटी, हैलोजन हेडलाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, बल्ब टेल लाइट, एनालॉग ओडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग ट्रिप मीटर, फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक स्प्रिंग टाइप सस्पेंशन, रियर साइड पर हाइड्रोलिक शॉक्स के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन, स्पोक व्हील्स, आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

TVS XL100
TVS XL100

TVS XL100 का इंजन परफॉर्मेंस

TVS XL100 स्कूटर में 99.7 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो 6000 आरपीएम पर 4.35 Ps की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 6.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस टीवीएस एक्सएल100 स्कूटर के इंजन के साथ सिंगल स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। वही बात करें इसके माइलेज की तो टीवीएस का यह स्कूटर 80 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Also Read:- 153Km की रेंज, टच स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ Bajaj Chetak का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment