Ather 450X: अगर आप ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 27,908 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI प्लान के द्वारा भी फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं, चलिए जानते हैं, इसके EMI प्लान और अन्य ऑफर्स के बारे में।
Ather 450X डिस्काउंट ऑफर्स
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग प्राइस 1,67,407 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 27908 रुपए की छूट दे रही है जिसके बाद यह स्कूटर आपको सिर्फ 1,39,499 रुपए में मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस पर बैंक ऑफर मिलता है अगर आप इसका पेमेंट फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड के द्वारा करते है तो आपको 5% डिस्काउंट दिया जाता है। इसके अलावा आप इसको EMI प्लान के द्वारा खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको हर महीने 4,905 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।
Ather 450X फीचर्स
Ather कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ब्लूटूथ, वाईफाई और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, क्लॉक, 22 L अंडरसीट स्टोरेज, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले और पैसेंजर फुट्रेस्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है।
Ather 450X रेंज
इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.4 Kw की आईपी 66 रेटिंग वाली PMSM बेल्ट ड्राइव मोटर दी जाती है जो 26 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है, इसके साथ इसमें 3.7 Kwh की वाटरप्रूफ IP67, IP65 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 5 साल या 60000 Km की वारंटी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं, जबकि इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है।

Ather 450X सस्पेंशन
अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फर्क सस्पेंशन का सपोर्ट दिया जाएगा और इसके पीछे वाली साइड पर सिमिट्रिकल माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और पीछे दोनों ही साइड ऊपर आपको डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जाता है।