लबालब फीचर से भरे TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदो सिर्फ ₹11000 डाउन पेमेंट पर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 3.4 kWh का वाटरप्रूफ IP67 रेटेड लिथियम आयन बैट्री पैक फिट किया गया है।

इसके बैट्री पैक के साथ 3 kW की BLDC हब मोटर जोड़ी गई है जो 4.4 kW की पिक पावर और 140 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है।

इस टीवीएस स्कूटर को फुल चार्ज होने पर 78 km/Hr की टॉप स्पीड से 100 km तक चलाया जा सकता है।

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹1.01 लाख से ₹1.27 लाख के बीच है।

लेकिन अब यह टीवीएस स्कूटर सिर्फ ₹11,000 डाउन पेमेंट देकर भी अपना बनाया जा सकता है।

इसके बाद बाकी के बचे हुए 95,346 रुपए का बैंक से 9.7% इंटरेस्ट रेट पर लोन जारी होगा।

इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल तक आपको हर महीने ₹3,063 की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।