सिर्फ ₹12000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं 75 KM रेंज देने वाला TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW की IP67 रेटिंग वाली बीएलडीसी हम मोटर दी गई है।

इस स्कूटर में 2.2 Kwh की वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। 

TVS iQube स्कूटर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 75 KM की रेंज देती है इसकी टॉप स्पीड 75 Km/Hr की रहती है।

TVS iQube स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,07,299 रुपए रखी गई है। 

टीवीएस कंपनी के इस स्कूटर को ₹12,000 के डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ला सकते हैं। 

बाकी के पैसे देने के लिए बैंक आपको 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर ₹1,11,309 का लोन देता है।

इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3576 रुपए की ईएमआई किस्त हर महीने जमा करनी होगी।