Warivo CRX: अगर आप कम बजट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन रहने वाला है। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ब्यूटीफुल डिज़ाइन और एडवांस लेवल फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं अब ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मंथली EMI प्लान के जरिए भी खरीद सकते हैं कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बहुत ही सस्ता EMI प्लान रखा है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स और ईएमआई प्लान की डिटेल जान लेते हैं।
Warivo CRX रेंज और बैटरी
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 1500 वाट की एक बीएलडीसी हब मोटर देखने को मिलती है। जिसके साथ एक दमदार बैटरी लगी होती है। Warivo कंपनी का यह इलेक्ट्रिक घर पर आसानी से चार्ज हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 90 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 55 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं।
Warivo CRX फीचर्स
Warivo कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, 42 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, राइडिंग मोड्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलइडी टेल लाइट, डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर, पास स्विच और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Warivo CRX ब्रेक और सस्पेंशन
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक जबकि रियर साइड पर ड्यूल शौक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे।
![Warivo CRX](https://timesdekho.in/wp-content/uploads/2025/01/Warivo-CRX-1-1.jpg)
Warivo CRX फाइनेंस प्लान
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। लेकिन आपके पास अगर एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप इसे 8000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 75,893 रुपए का लोन जारी करता है। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम दिया जाएगा जिसमें हर महीने आपको 2,438 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।