सस्ता भी और अच्छा भी! मात्र ₹1253 की EMI पर आज ही घर लाएं 75Km रेंज वाला Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ujaas eGo LA: सबसे कम बजट में सबसे तगड़ी रेंज देने वाला Ujaas कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप और भी सस्ता हो गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब काफी घटा दी है और इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। जिसके जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है। Ujaas कंपनी का यही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 km की रेंज देता है और इसमें पावरफुल मोटर का सपोर्ट मिलता है। तो चलिए इसके सभी फीचर्स को डिटेल से जानते हैं।

Ujaas eGo LA फाइनेंस प्लान

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 39,880 रुपए रखी गई है। लेकिन अब कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके जरिए यही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 38,993 रुपए का लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 1,253 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी पड़ेगी।

Also Read:- Hero कंपनी ने घटाई Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, 165Km की रेंज के साथ अब मिलेगा सिर्फ ₹4,037 की EMI पर

Ujaas eGo LA फीचर्स

सबसे पहले अगर हम Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, एडिशनल स्टोरेज, लो बैट्री इंडिकेटर, डिस्प्ले, डिजिटल ट्रिप मीटर, व्हील लॉकिंग मेकैनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, पैसेंजर बैक्रेस्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलइडी टेल लाइट, चार्जिंग पॉइंट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

ujaas ego la
ujaas ego la

Ujaas eGo LA रेंज

Ujaas कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.56 kWh की लीड एसिड बैटरी दी गई है इसके साथ ही इसमें 250 वाट की इलेक्ट्रिक हब मोटर मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट से स्टार्ट होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 75 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।

Also Read:- Honda QC1 और Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू, जाने रेंज और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment