80 Kmpl का बेमिसाल माइलेज देने वाले TVS XL100 स्कूटर को घर लाएं सिर्फ ₹1666 की मंथली EMI पर, डेली यूज के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS XL100: अगर आपको डेली यूज के लिए एक अच्छा सा स्कूटर खरीदना है जो जबरदस्त माइलेज देने में भी सक्षम हो तो आप टीवीएस कंपनी का TVS XL100 स्कूटर खरीद सकते हैं क्योंकि यह स्कूटर 80 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम रहता है। इतना ही नहीं अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इसे स्कूटर को EMI प्लान के जरिए बेहद ही सस्ती कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। तो चलिए आपको इसके फीचर्स और इस पर मिल रहे ईएमआई प्लान के बारे में बताते हैं।

TVS XL100 स्कूटर का इंजन और माइलेज

TVS XL100 स्कूटर में आपको 99.7 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिल जाता है जो 3500 आरपीएम पर 6.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 4.35 Ps की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ इसमें सिंगल स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा टीवीएस का यह स्कूटर 80 Kmpl का बेमिसाल माइलेज देने में सक्षम है।

TVS XL100 स्कूटर के फीचर्स

बात करें अगर टीवीएस एक्सएल100 स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको हैलोजन हेडलाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, बल्ब टेल लाइट, 4 लीटर फ्यूल कैपेसिटी, 1.25 लीटर फ्यूल रिजर्व, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग फ्यूल गॉज, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और 130 Kg लोड केयरिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।

tvs xl100
tvs xl100

TVS XL100 स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

टीवीएस कंपनी के इस लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक स्प्रिंग टाइप सस्पेंशन देखने को मिलेंगे जबकि पीछे वाली साइड पर हाइड्रोलिक शॉक्स के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा। वही ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस स्कूटर में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा।

TVS XL100 स्कूटर की कीमत और ईएमआई प्लान

TVS XL100 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,999 रुपए से स्टार्ट हो जाती है वही टॉप मॉडल के लिए 61,605 रुपए तक जाती है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस टीवीएस स्कूटर को सिर्फ 6000 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवा कर भी अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 51,845 रुपए का लोन जारी करेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 1,666 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।

Also Read:- Honda Activa Electric के बाद अब भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा TATA Electric Scooter, मिलेगी 250Km की रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment