Suzuki Access 125: क्या आप भी स्कूटर चलाने के शौकीन है और अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं क्योंकि कम बजट में जबरदस्त फीचर्स के साथ आता हो तो आप Suzuki Access 125 स्कूटर खरीद सकते हैं। क्योंकि इस स्कूटर पर इसमें काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है जिससे इस स्कूटर को खरीदना काफी आसान हो जाता है। तो चलिए सुजुकी के इस स्कूटर के फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।
Suzuki Access 125 फीचर्स
Suzuki Access 125 स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में आपको एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेडलाइट, पायलट लैंप्स, इंजन किल स्विच, एनालॉग स्पीडोमीटर, 21.8 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, डिजिटल ओडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल फ्यूल गॉज और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
Suzuki Access 125 इंजन परफॉर्मेंस
सुजुकी कंपनी के इस स्कूटर में 124 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 10 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8.7 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसमें लगे इंजन के साथ आपको CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा सुजुकी का यह दमदार स्कूटर आपको 45 kmpl का जबरदस्त माइलेज देगा।
Suzuki Access 125 सस्पेंशन व ब्रेक
सुजुकी के इस स्कूटर में आगे की साइड पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है जबकि पीछे वाली साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन लगे हुए होते हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों साइड पर ही ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Suzuki Access 125 फाइनेंस प्लान
Suzuki Access 125 स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस बेस वेरिएंट के लिए 80,700 रखी गई है जबकि टॉप मॉडल के लिए 91,300 रखी गई है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप सुजुकी के इस स्कूटर को सिर्फ 9000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 85,250 रुपए का 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव करेगा। जिसकी भरपाई करने के लिए हर महीने आपको 2,739 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।