Sokudo Acute: सबसे पॉपुलर ब्रांडेड कंपनी Sokudo भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करते रहती है। अगर आप इस समय कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय Sokudo कंपनी अपने Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है जिसकी मदद से आप इसको बड़ी आसानी से खरीद करने का ला सकते हैं आईए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स के बारे में।
Sokudo Acute Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर फास्ट चार्जिंग सुविधा, एलईडी हेडलाइट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, digital odometer, एलइडी टेललाइट और क्लॉक जैसी सुविधाएं मिल जाती है। इसके अलावा इसके बैक और फ्रंट दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक में मिलते हैं।
Sokudo Acute Top Speed
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 3 kW की Brushless DC Hub मोटर दी गई है, जिसके साथ 3.1 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है। बात की जाए इसके टॉप स्पीड की तो यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ता है। इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देती है।
Sokudo Acute Finance Plan
Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 89,889 रुपए है। जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.05 लाख रुपए के आसपास जाती है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 9,000 रुपए डाउन पेमेंट करना है इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 85,766 रुपए का लोन 36 महीने के लिए दिया जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,755 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है।
Also Read:-