150km की रेंज और 3 साल की बैटरी वारंटी के साथ सिर्फ ₹13000 डाउन पेमेंट पर मिल रहा Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sokudo Acute Electric Scooter: आजकल मार्केट में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं और इतने स्कूटर में से अपने लिए एक अच्छा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी एक नया electric scooter खरीदना है लेकिन आप समझ नहीं पा रहे क्या आपको कौन सा स्कूटर खरीदना चाहिए तो आप Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि इसका डिजाइन बहुत ही शानदार है और साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता finance plan भी दे रही है।

Sokudo Acute Electric Scooter बैटरी, टॉप स्पीड और रेंज

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3.1 kWh की एक लिथियम आयन स्वैपेबल बैटरी ऑफर करती है जिसे 3 kW की एक ब्रशलैस डीसी हब मोटर से जोड़ा गया है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। जबकि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150km तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देती है।

Sokudo Acute Electric Scooter फीचर्स

अगर हम बात करें सुकुड़ो एक्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट, 15 डिग्री ग्रेडिबिलिटी, फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग, अलॉय व्हील्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 250 Kg लोड केयरिंग कैपेसिटी, 175 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Sokudo Acute
Sokudo Acute

Sokudo Acute Electric Scooter फाइनेंस प्लान

Sokudo Acute इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है जबकि टॉप मॉडल के लिए 1.33 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका भी बजट इतना नहीं है तो आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 13000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं जिसके बाद बाकी के बचे हुए 1,18,409 रुपए का बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर लोन जारी करेगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए मिलेगा जिसे चुकाने के लिए हर महीने आपको 3,804 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Also Read:- मात्र ₹9000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं पेट्रोल से चलने वाला TVS Jupiter 110 स्कूटर, इसमें मिलेगा 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment