Simple One: सिंपल एनर्जी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एक पॉपुलर कंपनी है जिसका Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सिंपल एनर्जी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 212 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्ज पर देखने को मिलती है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस समय कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिससे आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना और भी आसान हो जाएगा।
Simple One स्कूटर की बैटरी
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh की एक पावरफुल लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जो कि एक स्वॅपेबल बैटरी है। इस पावर सप्लाई देने के लिए इसमें 8.5 किलोवाट की PMSM बेल्ट ड्राइव मोटर का सपोर्ट दिया गया है जो 72 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। सिंपल एनर्जी कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। वही इसे आप सड़कों पर 105 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं।
Simple One स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
सिंपल एनर्जी कंपनी के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की साइड पर आपको टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे जबकि पीछे वाली साइट पर सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा। वही ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।
Simple One स्कूटर के फीचर्स
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें कॉल या एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, जिओ फेसिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन LCD डिस्पले, ऑल एलइडी लाइटिंग, फ्रंट पोजीशन लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पास स्विच, क्लॉक, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, कीलेस इग्निशन, नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी और EBS जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Simple One कीमत और फाइनेंस प्लान
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 1.66 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.71 लाख रुपए है। लेकिन अब कंपनी इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 21000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद बाकी के बचे हुए 1,87,467 रुपए का बैंक की तरफ से आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए लोन जारी होगा। यह लोन आपको हर महीने 6,023 रुपए की ईएमआई किस्त देकर चुकाना होगा।
Also Read:-