River Indie: अगर आप अपने लिए एक जबरदस्त डिजाइन वाला दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा स्कूटर आपको खरीदना चाहिए। तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद लीजिए क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही अच्छी डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी ज्यादा फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिससे आपके लिए यह स्कूटर खरीदना और भी आसान होगा। तो चलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।
River Indie स्कूटर फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए है। लेकिन अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 15000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,33,824 रुपए का लोन जारी करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 4,299 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।
River Indie स्कूटर मोटर, बैटरी और रेंज
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 kW की एक पीएसएम मोटर लगी हुई है जो 26 Nm का टॉर्क और 4.5 kW की कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करती है। इस मोटर से 4 kWh का लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा गया है जिसे घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। River कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90 km/Hr की टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। वही इसे अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 161 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।
River Indie स्कूटर फीचर्स
बात की जाए अगर River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलाइट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, 43 L एडिशनल स्टोरेज, 6 इंच डिस्प्ले, पैसेंजर फुट्रेस्ट, राइडिंग मोड्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पास स्विच, EBS और कैरी हुक जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
River Indie ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पीछे वाली साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स ट्विन के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है जबकि आगे वाली साइड पर हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए मिलते हैं।