River Indie: आजकल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमें काफी अच्छे फीचर्स के साथ बेहतरीन रेंज भी देखने को मिलती है। अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 161 km तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो कंपनी इस स्कूटर पर काफी सस्ता ईएमआई प्लान भी पेश कर रही है। तो चलिए इसके फीचर्स और ईएमआई प्लान को जानते हैं।
River Indie टॉप स्पीड, बैटरी कैपेसिटी और रेंज
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 6.7 किलोवाट की एक शक्तिशाली PMSM मोटर देती है जो 4.5 किलोवाट की कंटीन्यूअस पावर और 26 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ स्कूटर में 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी मिलती है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल या 30000 km की बैट्री वारंटी भी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज पर 161km तक चला सकते हैं वहीं इसमें आपको 90 km/Hr की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
River Indie फीचर्स
बात की जाए अगर River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको एलईडी टेल लाइट, 6 इंच डिस्प्ले, EBS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ, डिजिटल ओडोमीटर, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, कैरी हुक, लो बैट्री इंडिकेटर और पास स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
River Indie ब्रेक और सस्पेंशन
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाइड्रोलिक डैंपर्स के साथ फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि हाइड्रोलिक डैंपर्स ट्विन के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है।
River Indie ईएमआई प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.43 लाख रुपए है। लेकिन अगर आप इस समय यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने हैं तो आपको यह स्कूटर सिर्फ 15000 रुपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा। इसके बाद बाकी के जो 1,33,824 रुपए बचेंगे उनका बैंक आपको 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 4,299 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।