Raptee.HV T30: आजकल लोग पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल को छोड़कर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ओर काफी तेजी से आकर्षित होते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक ढूंढ रहे हैं जो काफी स्टाइलिश लुक के साथ जबरदस्त रेंज देने में भी सक्षम हो तो आपके लिए Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बेस्ट विकल्प होगा। क्योंकि इस मोटरसाइकिल पर इस समय कंपनी काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिसके तहत इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना आपके लिए बेहद ही आसान होगा।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फाइनेंस प्लान
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। लेकिन अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके जरिए आप इस बाइक को सिर्फ 25,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद बाकी के 2,20,344 रुपए का आपको बैंक की तरफ से 6% ब्याज दर पर लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 6,703 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Raptee.HV T30 मोटरसाइकिल फीचर्स
Raptee.HV कंपनी की इस स्टाइलिश मोटरसाइकिल में आपको नेविगेशन, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रोड साइड अस्सिटेंस, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, 7 इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, मोबाइल एप्लीकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम जैसे अनेक फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉप स्पीड
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 5.4 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है जिसे 22 kW की एक दमदार IPMSM बेल्ट ड्राइव मोटर से जोड़ा गया है यह मोटर 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी पर 8 साल या 80000 km की बैट्री वारंटी दी जा रही है। बात करें अगर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड की तो आप इसे 135 kmph की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। जबकि एक बार फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 200 km की रेंज देने में सक्षम है।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रेकिंग
इस धांसू मोटरसाइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इसने आपको डुएल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा सस्पेंशन के तौर पर इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको आगे वाली साइड पर 37mm के USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे वाली साइड पर प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है।