8 साल की बैटरी वारंटी और 200Km की रेंज वाली Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक अब खरीदो सिर्फ ₹25000 डाउन पेमेंट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raptee.HV T30: अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो केवल 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है और 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके साथ ही कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है। वही कम बजट वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी निकाला है तो चलिए इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी और रेंज

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर 22 kW की एक पावरफुल IPMSM बेल्ट ड्राइव मोटर लगी हुई है जो 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ बाइक में 5.4 kWh का लिथियम आयन बैटरी बैक जोड़ा गया है। इस बैट्री पैक पर कंपनी 8 साल या 80 हजार km की बैट्री वारंटी दे रही है। Raptee.HV कंपनी की यह बाइक सिंगल चार्ज पर 200Km की रेंज देती है। जबकि सड़कों पर यह बाइक 135 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।

Also Read:- मात्र ₹10000 डाउन पेमेंट पर खरीदो 60 Kmpl माइलेज और 5 स्पीड गियर बॉक्स वाली Hero Super Splendor XTEC बाइक

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स

बात करें अगर इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें ओल्ड एलइडी लाइटिंग, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, Raptee OS ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, EBS, पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक सस्पेंशन सिस्टम

Raptee.HV कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट साइड पर आपको 37mm के USD फोर्क सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है जबकि इस बाइक के पीछे की साइड पर आपको प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलेगा।

raptee.hv t30
raptee.hv t30

Raptee.HV T30 फाइनेंस प्लान

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी जाती है लेकिन इसको आप फाइनेंस प्लान पर ले सकते हैं जिसके लिए आपको शुरुआत में 25,000 रुपए डाउन पेमेंट कर देना है। जिसके बाद 6% ब्याज दर पर बैंक की तरफ से आपको 2,20,344 रुपए का लोन दे दिया जाता है। यह लोन आपको 3 साल के लिए मिलता है, इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 6703 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।

Also Read:- 147Km रेंज और पहले से ज्यादा बूट स्पेस के साथ 20 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment