PURE EV EcoDryft: आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का काफी ज्यादा चलन आ चुका है क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कम बजट में ही काफी जबरदस्त फीचर्स और तगड़ी रेंज देखने को मिल जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह बाइक सिंगल चार्ज पर 171 किलोमीटर की रेंज देती है। वही इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। तो आइए इसे पूरी डिटेल से जानते हैं।
PURE EV EcoDryft फाइनेंस प्लान
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत बेस मॉडल के लिए 99,999 रुपए है वही टॉप मॉडल के लिए 1.10 लाख है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को केवल 11000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 94,057 रुपए का बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर लोन जारी करेगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 3022 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- नए साल पर एक बार फिर सस्ता हुआ Bajaj Chetak 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब घर लाएं सिर्फ ₹3362 की मंथली EMI पर
PURE EV EcoDryft फीचर्स
प्योर ईवी कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट स्टार्ट, हिल होल्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, 7 इंच एलसीडी डिस्पले, एलइडी टेल लाइट, पार्क एसिस्ट, राइडिंग मोड्स, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 12 डिग्री ग्रेडिबिलिटी, EBS, लो बैट्री इंडिकेटर और क्लॉक जैसे एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
PURE EV EcoDryft रेंज
PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 किलो वाट की एक इलेक्ट्रिक हब मोटर लगी हुई है जो 2.0 kW की नॉमिनल कंटीन्यूअस पावर उत्पन्न करती है जबकि 40 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगे मोटर के साथ 3.5 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। यह बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर इस इलेक्ट्रिक बाइक से आप 171Km का सफर तय कर सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप 80 km/Hr की टॉप स्पीड से चला सकते हो।
![PURE EV EcoDryft](https://timesdekho.in/wp-content/uploads/2025/01/PURE-EV-EcoDryft.jpg)
PURE EV EcoDryft ब्रेकिंग सिस्टम
प्योर ईवी इकोड्रिफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस बाइक में आगे वाली साइड पर तो डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं जबकि पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फ्रंट साइड पर इसमें आपको टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन देखने को मिलते हैं जबकि रियर साइड पर कॉइल स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है।