Ola S1 Z: ओला कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार के अंदर अपने Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था और अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेहद ही सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर दे रही है। ओला कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तगड़े फीचर्स के साथ 146 किलोमीटर की रेंज देने में भी सक्षम है। तो चलिए इसके सभी फीचर्स की डिटेल और इसके फाइनेंस प्लान की डिटेल को विस्तार से जानते हैं।
Ola S1 Z स्कूटर फीचर्स
Ola S1 Z स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप्लीकेशन, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी टेल लाइट, एलॉय व्हील्स, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ओडोमीटर, फ्रंट और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक, लो बैट्री इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
Ola S1 Z बैटरी पैक, रेंज और मोटर
ओला कंपनी के इस पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kWh की एक स्वॅपेबल बैटरी मिलती है जिसे 3 किलोवाट की हब मोटर से कनेक्ट किया गया है। ओला कंपनी का यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप 70 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं। इसके अलावा ओला के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है।

Ola S1 Z स्कूटर कीमत और फाइनेंस प्लान
Ola S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 59,999 रुपए रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल को आप 64,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ओला कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस समय काफी सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर दे रही है जिसके जरिए आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 6000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 58,343 रुपए का लोन जारी होगा जिसकी भरपाई के लिए आपको हर महीने 1,874 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।