Ola S1 Pro: ओला कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली भारतीय बाजार की एक प्रसिद्ध कंपनी है जिसका Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश लुक, सिंगल चार्ज पर 195 किलोमीटर की रेंज और 8 साल की बैट्री वारंटी के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस समय काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है जिसके जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना काफी आसान हो गया है।
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज
ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 kW की एक मिड ड्राइव आईपीएम मोटर लगी होती है जो 11 kW की पिक पावर उत्पन्न करती है। इस मोटर के साथ स्कूटर में 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 8 साल की बैटरी वारंटी भी दे रही है। ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 195 किलोमीटर की रेंज देता है। जबकि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़कों पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकते हो।
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
बात की जाए अगर ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एलइडी लाइटिंग, 34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल स्पीकर्स, मोबाइल एप्लीकेशन, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रोडसाइड असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, USB यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेक फीचर्स को सपोर्ट मिल जाता है।
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ओला कंपनी के इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देती है। जबकि सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इसमें फ्रंट साइड पर ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट दिया है।

Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनेंस प्लान
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 14000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 1,26,681 रुपए का बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव करेगा। इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने आपको 4,070 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।