248 Km रेंज और डबल डिस्क ब्रेक वाली Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक को आज घर लाएं सिर्फ ₹3280 की मंथली EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Roadster: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग ज्यादा बढ़ गई है लोग अब पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर हो या बाइक दोनों को छोड़कर अब इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ रहे हैं। भारतीय मार्केट की सबसे पॉपुलर ब्रांडेड कंपनी ओला ने अपनी Ola Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत में काफी ज्यादा कटौती की है जिसके चलते आप इस बाइक को अब काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं इसके अलावा इस पर आपको सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किया गया है।

Ola Roadster Features

ओला कंपनी की इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, कॉल/एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और मोबाइल एप्लीकेशन जैसी सुविधाओं के साथ-साथ आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, क्लॉक, 6.8 इंच की TFT टच स्क्रीन, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, LED प्रोजेक्ट हैडलाइंस और डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।

Ola Roadster Top Speed And Range

Ola Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 116 KM/Hr की टॉप स्पीड दी जाती है इसके अलावा इसकी रेंज की बात करें तो यह है, एक बार फुल चार्ज होने पर 248 किलोमीटर की रेंज देती है इसमें आपको 13 KW की मोटर दी जाती है इसके साथ-साथ 3.5 Kwh की वाटरप्रूफ आईपी 67 रेटिंग वाली lithium ion बैटरी दी जाती है।

Ola Roadster Suspension

Ola Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर स्टैंडर्ड फोर्क सस्पेंशन होने वाले हैं सब किसके पीछे वाली साइट पर monoshock सस्पेंशन दिए जाते हैं, इसमें आपको ABS के साथ डबल डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।

ola roadster
ola roadster

Ola Roadster Finance Plan

Ola Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारतीय मार्केट में ex showroom कीमत 1.05 लाख रुपए से शुरुआत हो जाती है जब कि इस का बड़ा वाला वेरिएंट 1.40 लाख रुपए के अराउंड चला जाता है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया है जिसके लिए आपको केवल 11,000 रुपए डाउन पेमेंट करना है, बाकी के बचे हुए पैसे देने के लिए बैंक की तरफ से आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए 1,02,098 रुपए का लोन दे दिया जाता है, इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3280 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है।

Also Read:- बजाज ऑटो ने घटाई Bajaj Pulsar N150 मोटरसाइकिल की कीमत, अब मिल रही सिर्फ ₹14000 के डाउन पेमेंट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment