New TVS Jupiter 110: वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपना नया TVS Jupiter 110 स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को नए डिजाइन, नए लुक और नई अपडेट के साथ पेश किया गया है। यह नया स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले काफी ज्यादा जबरदस्त है। टीवीएस का यह स्कूटर भारतीय मार्केट का दूसरा सबसे बेस्ट सेलिंग स्कूटर होगा जिसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा से रहेगा। तो चलिए आपको नई टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल बताते हैं।
New TVS Jupiter 110 स्कूटर का डिजाइन और लुक
टीवीएस कंपनी ने नई टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर को पहले वाले चेचिस पर ही तैयार किया है लेकिन इसका डिजाइन और लुक पिछले मॉडल के तुलना में काफी ज्यादा स्टाइलिश और शार्प हो गया है। नई टीवीएस जुपिटर में फ्रंट साइड पर चौड़ी एलईडी डेट टाइम रनिंग लाइट देखने को मिलती है और साथ ही इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए इसके पीछे वाली साइड चौड़ा फ्रेम लगाया गया है जिससे यह स्कूटर काफी ज्यादा आकर्षक दिखाई देता है।
New TVS Jupiter 110 स्कूटर के फीचर्स
नई टीवीएस स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, वॉइस एसिस्ट, कॉल या एसएमएस अलर्ट, नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कंपैटिबल, TVS Smartconnect ऐप सपोर्ट, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और डिजिटल डिस्पले जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस नए टीवीएस स्कूटर में आपको 33 L का अंडरसीट स्टोरेज देखने को मिल जाता है जिसमें आप काफी सारा सामान रख सकते हैं।
New TVS Jupiter 110 स्कूटर का इंजन
बात करें अगर नई टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर के इंजन की तो इसमें कंपनी ने 113cc का पावरफुल इंजन फिट किया है जो 9.8 Nm का टॉर्क और 8 hp की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। टीवीएस कंपनी का यह नया स्कूटर “iGO असिस्ट” माइक्रो हाइब्रिड तकनीकी से लैस किया गया है। इसके इंजन के साथ आपको CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नई टीवीएस जूपिटर 110 में टॉप स्पीड 82 km/Hr देखने को मिलती है।

New TVS Jupiter 110 स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
नए टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर के टॉप वैरियंट में 220mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे, जबकि बाकी सभी वेरिएंट्स में पीछे वाली साइड 130mm के ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस टीवीएस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों तरफ 12 इंच के व्हील्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 5.1 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
New TVS Jupiter 110 स्कूटर की कीमत
भारतीय मार्केट में नए TVS Jupiter 110 स्कूटर को लॉन्च कर दिया गया है। इस नए टीवीएस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73,700 रखी गई है। इस नए टीवीएस स्कूटर को कुल चार वेरिएंट Drum, Drum Alloy, Disc SXC और Drum SXC मैं पेश किया गया है। इसके अलावा नया टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर मार्केट में आपको 6 कलर ऑप्शंस में देखने को मिल जाएगा।
Also Read:- Hero के Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया जबरदस्त ईएमआई ऑफर, अब सिर्फ 4393 रुपए की EMI पर ला सकते हैं घर