Honda PCX160: भारतीय मार्केट की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने एक और नए स्कूटर पर काम कर रही है जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर का नाम Honda PCX160 होगा। इसमें होंडा कंपनी 156cc का पावरफुल इंजन, ट्यूबलेस टायर और disc brake जैसे फीचर्स का सपोर्ट देने वाली है। तो चलिए आपको इस अपकमिंग स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honda PCX160 स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन
अपकमिंग होंडा पीसीएक्स160 स्कूटर में कंपनी 156 cc का वॉटर कूल्ड 4 स्ट्रोक OHC सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है जो 6500 आरपीएम पर 15 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8500 आरपीएम पर 15.8 Ps की अधिकतम पावर उत्पन्न करने में सक्षम होगा। होंडा कंपनी इस स्कूटर में CVT गियरबॉक्स का विकल्प देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको 8.1 L की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल सकती है।
Honda PCX160 स्कूटर के फीचर्स
Honda PCX160 अपकमिंग स्कूटर के अंदर कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल फ्यूल गॉज, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 135 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस, ट्यूबलेस टायर्स और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी फीचर्स का सपोर्ट दे सकती है।
Honda PCX160 स्कूटर के सस्पेंशन व ब्रेक्स
होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर में फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं जबकि बैक साइड पर यूनिट स्विंग टाइप सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस होंडा स्कूटर में फ्रंट और बैक दोनों साइड पर ही आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं।

Honda PCX160 स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत
होंडा कंपनी फिलहाल अपने अपकमिंग Honda PCX160 स्कूटर पर अभी काम कर रही है लेकिन जल्द ही इसे कंपनी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई फिक्स लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी कीमत के बारे में कोई अपडेट मिला है। लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए हो सकती है।