JHEV Delta R3: आपने इलेक्ट्रिक बाइक तो बहुत देखी होगी लेकिन JHEV Delta R3 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक आपने कहीं नहीं देखी होगी। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बहुत ही शानदार है और यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है इसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इतना ही नहीं JHEV कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी रखा है जिसके जरिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 5,444 रुपए की ईएमआई किस्त पर खरीदा जा सकता है।
JHEV Delta R3 रेंज और टॉप स्पीड
JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक में 4.32 kWh की एक लिथियम आयन बैट्री मिलती है जिसे पावर सप्लाई देने के लिए कंपनी ने इसमें 3 kW की एक बेल्ट ड्राइव मोटर का सपोर्ट दिया है। यह बाइक घर पर आसानी से चार्ज हो जाती है। JHEV कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर और बैटरी दोनों पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 km/Hr की रखी गई है जबकि सिंगल चार्ज पर यह बाइक 150KM रेंज देने में सक्षम है।
JHEV Delta R3 ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
JHEV कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक के आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए मिलते हैं जबकि इसके पीछे वाली साइड पर आपको हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलेगा। वही ब्रेकिंग सिस्टम की अगर बात करें तो इस दमदार बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही साइड पर डिस्क ब्रेक लगे हुए मिल जाते हैं।
JHEV Delta R3 फीचर्स
बात करें अगर JHEV डेल्टा R3 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, लो बैट्री इंडिकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, राइडिंग मोड्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्प्लिट सीट और पैसेंजर फुट्रेस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
JHEV Delta R3 फाइनेंस प्लान
JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए रखी हुई है। लेकिन नए साल के मौके पर कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं इसके लिए आपको 19000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बाकी के 1,69,442 रुपए का बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव करेगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 5,444 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।