150km की रेंज देने वाली JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रही सिर्फ ₹5444 की EMI किस्त पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JHEV Delta R3: आजकल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं क्योंकि यही इलेक्ट्रिक बाइक अब काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर दी जा रही है। JHEV कंपनी की यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में जानते हैं।

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेश इग्निशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले, रिमूवेबल बैटरी, लो बैट्री इंडिकेटर, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, राइडिंग मोड्स, स्प्लिट सीट, पैसेंजर फुट्रेस्ट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Also Read:- मात्र ₹10000 डाउन पेमेंट पर खरीदो 60 Kmpl माइलेज और 5 स्पीड गियर बॉक्स वाली Hero Super Splendor XTEC बाइक

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक रेंज और टॉप स्पीड

JHEV कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.32 kWh का एक लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो की एक रिमूवेबल बैटरी पैक है। इस पावर सप्लाई देने के लिए कंपनी ने इसमें 3 kW की एक बेल्ट ड्राइव मोटर का सपोर्ट दिया है। JHEV कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर और बैटरी पर 3 साल की वारंटी और 1 साल की चार्जर वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक 90 km/Hr की टॉप स्पीड और 150km तक की रेंज के साथ आती है।

JHEV Delta R3
JHEV Delta R3

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक ब्रेक्स और सस्पेंशन

बात करें अगर JHEV डेल्टा R3 इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन की तो इसमें आपको फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक फाइनेंस प्लान

JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को मात्र 19000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,69,442 रुपए का 3 साल के लिए लोन जारी करता है जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 5,444 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Also Read:- बजट की टेंशन से हो जाए मुक्त! मात्र ₹8000 के डाउन पेमेंट पर घर लें आएं 90Km की रेंज देने वाला Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment