Jawa 42 Bobber: आजकल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक पावरफुल मोटरसाइकिल मौजूद है अगर आपको भी एक ऐसी धांसू मोटरसाइकिल खरीदनी है जो रॉयल एनफील्ड से भी जबरदस्त हो तो आप Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस मोटरसाइकिल को कंपनी इस समय काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर खरीदने का मौका दे रही है। तो चलिए जावा की इस पावरफुल मोटरसाइकिल के फीचर्स और फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।
Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल का इंजन
Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल में आपको 334 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक DOHC इंजन मिलता है जो 32.74 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 29.92 Ps की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। जावा की इस पावरफुल बाइक के इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इस जावा 42 बॉबर बाइक को आप 129 kmph की टॉप स्पीड से भगा सकते हैं। इसके अलावा यह क्रूजर बाइक 30.56 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल के फीचर्स
जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डुएल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 12.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी, स्पोक व्हील्स और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल की कीमत और फाइनेंस प्लान
Jawa 42 Bobber मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपए से स्टार्ट होती है वही टॉप मॉडल के लिए 2.30 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन इस समय इस क्रूजर बाइक को आप सिर्फ 25,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के 2,21,006 रुपए का बैंक की तरफ से 6% ब्याज दर पर लोन जारी किया जाएगा। यह लोन आपको 3 साल के लिए मिलेगा जिसे चुकाने के लिए हर महीने आपको 6,723 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- एक बार फिर सस्ता हुआ TVS कंपनी का पॉपुलर Jupiter 125 स्कूटर, अब खरीद सकते हैं केवल ₹2727 की EMI किस्त पर