बजट की टेंशन छोड़ो, सिर्फ ₹13000 डाउन पेमेंट जमा करवाकर आज ही घर ले आओ 60 Kmpl माइलेज वाली Honda Unicorn मोटरसाइकिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Unicorn: क्या आप भी होंडा कंपनी की एक नई Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Honda Unicorn मोटरसाइकिल एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि होंडा कंपनी की है एक स्टाइलिश मोटरसाइकिल है जिसे भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है यह बाइक 60 Kmpl का तगड़ा माइलेज देती है। इसके अलावा इस समय होंडा कंपनी इस बाइक पर बेहद ही सस्ता फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है। तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान को डिटेल के साथ जानते हैं।

Honda Unicorn मोटरसाइकिल इंजन

होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल में 162.71 cc का 4 स्ट्रोक SI, BS-VI इंजन देखने को मिल जाता है जिसकी क्षमता 5500 rpm पर 14.58 Nm का अधिकतम टॉर्क और 7500 rpm पर 13.46 Ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की होती है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा यह बाइक 60 Kmpl आपका जबरदस्त माइलेज भी देगी।

Honda Unicorn मोटरसाइकिल फीचर्स

बात करें अगर होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें आपको इंजन किल स्विच, एनालॉग फ्यूल गॉज, पैसेंजर फुट्रेस्ट, हैलोजन हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बल्ब टेल लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एनालॉग ट्रिप मीटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग ओडोमीटर, 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी और एनालॉग टेकोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Honda Unicorn मोटरसाइकिल ब्रेकिंग सिस्टम

होंडा कंपनी के इस मोटरसाइकिल में आगे की साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए मिल जाएंगे जबकि पीछे वाली साइट पर आपको हाइड्रोलिक टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ आगे वाली साइट पर डिस्क ब्रेक जबकि पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे।

Honda Unicorn
Honda Unicorn

Honda Unicorn मोटरसाइकिल फाइनेंस प्लान और कीमत

Honda Unicorn मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन अभी है मोटरसाइकिल सिर्फ 13000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीदी जा सकती है। डाउन पेमेंट पर खरीदने के बाद बाकी के बचे हुए 1,15,541 रुपए का बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए लोन जारी करेगा। इस लोन को चुकाने के लिए हर महीने आपको 3,712 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Also Read:- बजाज ऑटो ने घटाई Bajaj Pulsar N150 मोटरसाइकिल की कीमत, अब मिल रही सिर्फ ₹14000 के डाउन पेमेंट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment