Honda SP160: भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय Honda SP160 मोटरसाइकिल को अब कंपनी काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर खरीदने का मौका दे रही है। फाइनेंस प्लान के जरिए कम बजट वाले ग्राहक भी इस बाइक को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि होंडा कंपनी की यह बाइक 65 Kmpl का माइलेज देती है। तो चलिए इसके बाकी सभी फीचर्स और इस पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की डिटेल जानते हैं।
Honda SP160 इंजन परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन
होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल के अंदर 162.71 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI इंजन मिलता है जो 5500 आरपीएम पर 14.58 Nm का टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 13.46 Ps की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस दमदार बाइक के इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन जोड़ा है। इतना ही नहीं होंडा की यह बाइक 65 Kmpl का माइलेज भी देने में सक्षम है।
Honda SP160 फीचर्स
बात की जाए अगर Honda SP160 बाइक के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड स्विच, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पास स्विच, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलइडी टेल लाइट, इंजन किल स्विच, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर और बॉडी ग्राफिक्स जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
Honda SP160 सस्पेंशन व ब्रेक
होंडा कंपनी की इस कंप्यूटर बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे वाले व्हील पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट लगा हुआ है जबकि पीछे वाले व्हील पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा होंडा की इस बाइक में फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक और रियर साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।

Honda SP160 फाइनेंस प्लान
Honda SP160 बाइक की बेस मॉडल के लिए एक शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है जबकि टॉप मॉडल के लिए एक शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। लेकिन अब ग्राहक होंडा कंपनी की इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीद सकते हैं जिसके लिए बस आपको 14000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,26,279 रुपए का 3 साल के लिए लोन जारी करेगा जिसकी भरपाई के लिए आपको हर महीने 4,057 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।