Hero कंपनी ने भारतीय मार्केट में लॉन्च किया Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर मिलेगी 165 Km की रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Vida V2: हीरो कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V2 को लॉन्च कर दिया है। हीरो कंपनी ने Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिसमें Hero Vida V2 Lite, Hero Vida V2 Plus और Hero Vida V2 Pro के साथ पेश किया गया है। हीरो कंपनी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी यूनीक फीचर्स दिखने वाले हैं। चलिए जानते हैं, इन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत क्या रहने वाली है।

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया है, जिसमें ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड और मेट नेक्सस ब्लू ग्रे कलर मिलाने वाले हैं। हीरो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से कुछ अलग डिजाइन किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी शानदार दिखाई देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए डिजाइन वाले फ्रंट टर्न इंडिकेटर देखने को मिल रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइड बॉडी पैनल के ऊपर v2 बेज दिखाई देगा। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान ही रखा गया है।

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटिंग वाली रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है, Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 Kwh की बैटरी दी जाती है, Hero Vida V2 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.44 Kwh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा Hero Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 Kwh की बैटरी दी जाती है। इसमें मिलने वाली बैटरी 25 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर देती है और 6 Kw की पावर जेनरेट करती है। हीरो कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 165 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहता है। अगर इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड कंपनी ने दी है।

Hero Vida V2
Hero Vida V2

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में उतर गया है, जिसमें Vida V2 Lite वेरिएंट की कीमत 96,000 रुपए रखी गई है, Vida V2 Plus वेरिएंट कीमत 1,15,000 रुपए रखी गई है और Vida V2 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,35,000 रुपए रखी गई है।

Also Read:- 2438 रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं देश का नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX को, लाजबाव फीचर्स के साथ मिलती हैं शानदार रेंज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment