मात्र ₹2397 की मंथली EMI पर खरीदो 200Km की रेंज और 124 km/Hr की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Roadster X: अगर आप कम बजट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी तो आप Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक कम बजट के अंदर ही काफी जबरदस्त लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है। ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर 200 km तक की रेंज देने में सक्षम है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी कैपेसिटी और रेंज

Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक में 11 kW की एक पावरफुल मोटर लगी होती है जिसके साथ 4.5 kWh का वाटरप्रूफ iP67 रेटेड लिथियम आयन बैटरी पैक लगा होता है। ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वही इसमें आपको 124 km/Hr की टॉप स्पीड मिल जाती है। ओला की यह इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 3 सेकंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

बात करें अगर ओला रोडस्टर एक्स इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें मोबाइल एप्लीकेशन, रोड साइड अस्सिटेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, bluetooth connectivity, ऑल एलइडी लाइटिंग, 4.3 इंच सेगमेंटेड LCD डिस्पले, कॉल या SMS अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, म्यूजिक कंट्रोल, क्लॉक, MoveOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम और राइडिंग मोड्स जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Ola Roadster X
Ola Roadster X

Ola Roadster X की ब्रेकिंग सिस्टम

ओला कंपनी की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में लगी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हुए मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको अलॉय व्हील्स के साथ आगे की साइड पर स्टैंडर्ड फोर्क सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है जबकि पीछे वाली साइड पर ट्विन शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं।

Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक पर फाइनेंस प्लान

Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 74,999 रुपए है वही टॉप मॉडल के लिए ex showroom प्राइस 99,999 रुपए है। लेकिन इस समय यह इलेक्ट्रिक बाइक आप सिर्फ 8000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 74,597 रुपए का बैंक की तरफ से आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन मिलेगा। जिसकी भरपाई करने के लिए हर महीने आपको 2,397 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।

Also Read:- 65 Kmpl का धाकड़ माइलेज देने वाली Honda SP160 बाइक अब आपकी होगी मात्र ₹14000 में, फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment