Hero Vida V2 Lite: मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के सब ब्रांड विदा ने अपने पॉपुलर Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किया है जिसको Hero Vida V2 Lite नाम दिया गया है। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान लेकर आई है तो चलिए इसके फाइनेंस प्लान को विस्तार के साथ जानते हैं।
Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड
Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 6 kW की एक PMSM मोटर का सपोर्ट दिया है जो 3.9 kW की कंटीन्यूअस पावर और 25 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस मोटर के साथ में 2.2 kWh का स्वॅपेबल लिथियम आयन बैट्री पैक लगा हुआ है। इस बैट्री पैक पर कंपनी 3 साल या 30000 किलोमीटर की बैट्री वारंटी भी ऑफर कर रही है। हीरो कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 94km की रेंज देता है। जबकि आप इसे 69 kmph की टॉप स्पीड से चला सकते हो।
Also Read:- चकाचक डिजाइन के साथ 90 kmph की टॉप स्पीड वाला Suzuki Access 125 स्कूटर अब घर लाएं सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट पर
Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
हीरो कंपनी के इस विदा V2 लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, 26 L एडिशनल स्टोरेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ऑडोमीटर, पास स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रोडसाइड अस्सिटेंस, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल या SMS अलर्ट, EBS और सीट ओपनिंग स्विच जैसे काफी सारे फीचर्स मिलते हैं।

Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर का फाइनेंस प्लान
Hero Vida V2 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 96,000 रुपए रखी गई है। लेकिन अब आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 10,000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 90,023 रुपए का लोन अप्रूव करता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,892 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी पड़ेगी।