180Km की रेंज वाली ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक हुई काफी सस्ती, अब मिल रही सिर्फ ₹4365 की मंथली EMI पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ABZO VS01: अगर आपको एक ऐसी नई electric bike की तलाश है जो एक यूनिक डिजाइन शानदार परफॉर्मेंस और तगड़ी रेंज के साथ आती हो तो आप ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक यूनिक प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है और इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी सस्ती कीमत में खरीदी जा सकती है क्योंकि इसमें कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है।

ABZO VS01 बैटरी और रेंज

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर 5.04 kWh की एक लिथियम आयन बैटरी मिलती है जिसे 6.3 kW की पावरफुल मोटर से जोड़ा गया है यह मोटर 190 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। ABZO कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज होने में केवल 6 घंटे का समय लगता है। वही फुल चार्ज पर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके अलावा यह धाकड़ बाइक 85 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।

Also Read:- 320km की रेंज और 100 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस दिन भारत में लॉन्च होगा Honda Activa CNG स्कूटर, जाने कितनी होगी कीमत

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, राइडिंग मोड्स, चार्जिंग पॉइंट, लो बैट्री इंडिकेटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, EBS और डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

ABZO VS01
ABZO VS01

ABZO VS01 ब्रेक और सस्पेंशन

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा बात करें अगर इसके सस्पेंशन की तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ्रंट वाली साइट पर टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि रियर साइड पर ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है।

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक का फाइनेंस प्लान और कीमत

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.45 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन इस समय ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 15000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। जिसके बाद ग्राहक को 9.7% ब्याज दर पर बैंक की तरफ से 1,35,861 रुपए का 3 साल के लिए लोन जारी होगा। इसकी भरपाई करने के लिए ग्राहक को हर महीने 4,365 रुपए की ईएमआई किस्त देने होगी।

Also Read:- 153km किलोमीटर की रेंज और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले नए Bajaj Chetak 3502 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹4000 की EMI पर बनाएं अपना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment