Honda Activa Electric: होंडा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa Electric को लॉन्च कर दिया है। होंडा कंपनी का यह स्कूटर स्वॅपेबल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा कंपनी ने लॉन्चिंग के समय ही इसकी बुकिंग और डिलीवरी की जानकारी दे दी थी। होंडा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो TVS iQube और Ather Rizta जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा। चलिए जानते हैं इसकी बुकिंग और डिलीवरी की डिटेल्स।
Honda Activa Electric स्कूटर की बुकिंग और डिलीवरी
होंडा कंपनी ने होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के समय ही इसकी बुकिंग और डिलीवरी का खुलासा कर दिया था। आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 जनवरी 2025 से बुकिंग किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी की शुरुआत 1 फरवरी 2025 से होगी। Honda Activa Electric स्कूटर को मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद में अन्य शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Honda Activa Electric स्कूटर की कीमत और कलर ऑप्शन
होंडा कंपनी ने होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे और दो वेरिएंट ब्लू कलर के मिलने वाले हैं। आपको बता दे की कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा है, कि इसकी कीमत TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बराबर रखी जा सकती है।
Honda Activa Electric स्कूटर टॉप स्पीड और रेंज
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kW की एक दमदार PMSM मोटर मिलती है जो 22 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ स्कूटर में 3 kWh का लिथियम आयन स्वॅपेबल बैटरी पैक मिल जाता है। होंडा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 km/Hr की टॉप स्पीड से सड़कों पर भगाया जा सकता है वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप सिंगल चार्ज पर 102 km का सफर तय कर सकते हैं।
Honda Activa Electric स्कूटर फीचर्स
बात की जाए अगर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, रोड साइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन, पुश बटन स्टार्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, कॉल या एसएमएस अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, कीलेस इग्निशन, म्यूजिक कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, 7 इंच टीएफटी डिस्पले, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
Honda Activa Electric स्कूटर ब्रेकिंग सिस्टम
होंडा एक्टिवा के इस इलेक्ट्रिक मॉडल में फ्रंट साइड पर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि रियर साइड पर 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की साइड डिस्क ब्रेक लगे हुए मिल जाते हैं जबकि पीछे वाली साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।