ABZO VS01: क्या आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदें तो आप ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही धांसू लुक के साथ आती है और इसमें आपको सिंगल चार्ज पर 180 km की रेंज देखने को मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक इस समय काफी सस्ते ईएमआई प्लान पर दी जा रही है इसको आप सिर्फ 4,365 रुपए के मंथली EMI प्लान पर खरीद सकते हैं। तो चलिए इसके सभी फीचर्स और ईएमआई प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।
ABZO VS01 रेंज
ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में 5.04 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ 6.3 kW की एक पावरफुल मोटर दी गई है जो 190 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। ABZO कंपनी की यह इलेक्ट्रिक बाइक घर पर आसानी से चार्ज की जा सकती है ।वही एक बार फुल चार्ज पर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 180 km तक चला सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 85 km/Hr की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।
ABZO VS01 ब्रेकिंग सिस्टम
ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट लगा हुआ मिलता है। वही सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ आपको टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे वाली साइड पर ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिखाई देंगे।
ABZO VS01 फीचर्स
बात करें अगर ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, EBS, डिस्प्ले, एलइडी टेल लाइट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर बैक्रेस्ट, फास्ट चार्जिंग, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, राइडिंग मोड्स और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
ABZO VS01 फाइनेंस प्लान
ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा है तो आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 15000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। जिसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,35,861 रुपए का लोन जारी करेगा। यह लोन आपको हर महीने 4,365 रुपए की ईएमआई किस्त देकर चुकाना होगा।
Also Read:- 100KM की रेंज और 7 इंच TFT डिस्प्ले वाले TVS iQube S इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब खरीदो ₹14000 डाउन पेमेंट पर