River Indie: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपको कम बजट में ही बेहतरीन फीचर वाला River Indie मिल रहा है। कंपनी के फाइनेंस ऑफर के जरिए अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹15,000 डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। अगर आप भी एक नए स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही जबरदस्त मौका होगा। आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 161 km तक चलाया जा सकता है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फाइनेंस ऑफर और इसके फीचर्स की डीटेल्स जान लेते हैं।
River Indie स्कूटर की कीमत और फाइनेंस ऑफर
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन अब कंपनी इस पर जबरदस्त फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके जरिए आप यह स्कूटर सिर्फ 15 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक के द्वारा आपको 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए 1,32,465 रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 4,256 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।
River Indie स्कूटर के फीचर्स
रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, राइडिंग मोड्स, पोजीशन लैंप, हजार्ड लाइट, बूट लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 43L अंडर सीट स्टोरेज, 800 W चार्जर आउटपुट, बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, बैग हुक, फुट बैग्स और साइड स्टैंड मोटर कट ऑफ जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
River Indie स्कूटर की बैटरी और मोटर
इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7 किलोवाट की एक पावरफुल iP67 वाटरप्रूफ रेटेड मोटर लगी हुई है जो 4500 वाट की कंटीन्यूअस पावर और 26 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहती है। इस मोटर के साथ स्कूटर में 4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें लगा बैट्री पैक एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम रहता है। वही कंपनी के मुताबिक इसकी टेस्टेड रेंज 161 किलोमीटर की है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 Km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।
River Indie स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टील ट्यूबलर ड्यूल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे वाली साइड पर आपको टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक डैंपर सस्पेंशन और पीछे वाली साइड कोयल स्प्रिंग ट्विन हाइड्रोलिक डैंपर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। वही बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट लगा हुआ है।
Also Read:- सॉलिड फीचर्स वाला Bajaj Chetak 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदो सिर्फ ₹14000 में, मिलेगी 3 साल की वारंटी