Honda Dio 125: होंडा कंपनी भारतीय ऑटो सेक्टर मार्केट की एक पॉप्युलर वाहन निर्माता कंपनी है। होंडा कंपनी के स्कूटर को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों भारतीय बाजार में Honda Dio 125 स्कूटर काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है यह 125cc सेगमेंट का एक फ्लैगशिप और स्पोर्टी स्कूटर है। इस स्कूटर पर कंपनी इस समय काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दे रही है जिसके जरिए यह स्कूटर आप सिर्फ 10,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। तो चलिए आपको इसकी सभी डिटेल्स विस्तार से बताते हैं।
Honda Dio 125 इंजन परफॉर्मेंस
होंडा डीओ 125 स्कूटर के इंजन परफॉर्मेंस कि अगर बात करें तो इसमें 123.92 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो 5000 आरपीएम पर 10.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 6250 आरपीएम पर 8.28 Ps की मैक्सिमम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। होंडा कंपनी के इस स्कूटर को 95 kmph की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। वही यह होंडा डीओ 125 स्कूटर 48 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Honda Dio 125 फीचर्स
बात की जाए अगर होंडा डीआईओ 125 स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, बल्ब टेल लाइट, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, बॉडी ग्राफिक्स, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल ट्रिप मीटर, पास स्विच, डिजिटल ऑडोमीटर और इंजन किल स्विच जैसी फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
![honda dio 125](https://timesdekho.in/wp-content/uploads/2025/01/honda-dio-125.jpg)
Honda Dio 125 सस्पेंशन और ब्रेक
Honda Dio 125 स्कूटर के अंदर फ्रंट वाली साइड पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं जबकि रियर साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिलता है। वही इस स्कूटर में आगे वाली साइड पर telescopic suspension लगे हुए मिलते हैं जबकि पीछे वाली साइड पर 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड hydraulic suspension का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Honda Dio 125 फाइनेंस प्लान
Honda Dio 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 84,851 रुपए रखी गई है। लेकिन अब ग्राहक इस होंडा स्कूटर को सिर्फ 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर भी अपना बना सकते हैं। इसके बाद ग्राहक को बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 88,912 रुपए का लोन अप्रूव होगा। जिसकी भरपाई करने के लिए ग्राहक को हर महीने 2,856 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।