Raptee.HV T30: अगर आप रोज-रोज पेट्रोल डलवाने से तंग आ गए हैं तो आप अपने लिए एक नई electric bike खरीद सकते हैं। हाल ही में लॉन्च हुई Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके अलावा कंपनी ने इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया है। जिसकी मदद से आप इसको बड़ी आसानी से खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। चलिए जानते हैं, इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स के बारे में।
Raptee.HV T30 फीचर्स
इस न्यू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं, इसके अलावा इसमें नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, Call/SMS अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 3.3 kW Home चार्ज, चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग सुविधा, मोबाइल एप्लीकेशन, डिजिटल ओडोमीटर, LED हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और LED टेललाइट जैसे फीचर्स के साथ मिल जाती है।
Raptee.HV T30 टॉप स्पीड और रेंज
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर आईपी 67 रेटिंग वाली 22 Kw की IPMSM बैल्ट ड्राइव मोटर लगाई गई है, जो 70 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। इसकी मोटर के साथ इसमें 5.4 Kwh की वाटरप्रूफ आईपी 67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा गया है। कंपनी की बैटरी पर 8 साल या 80,000 Km तक की वारंटी दे रही है। अगर आप इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लेते हो तो आप इसको 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती है, इस बाइक की खास बात यह है, कि आप इसको घर पर ही चार्ज कर सकते हैं।
Raptee.HV T30 सस्पेंशन
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक Motorcycle के फ्रंट साइड पर USD फोर्क 37mm सस्पेंशन दिए जाते हैं जब किसके पीछे वाली साइड पर प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं ब्रेकिंग की बात करें तो उसके पीछे और आगे की साइड पर एबीएस डुएल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।
Raptee.HV T30 फाइनेंस प्लान
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भारतीय मार्केट में कीमत 2.39 रुपए रखी गई है। इसको finance plan पर लेने के लिए आपको 25,000 रुपए का down payment करना होगा। इसके बाद में बैंक आपको 2,20,344 रुपए का लोन 36 महीने के लिए दिया जाता है। यह लोन आपको 6% ब्याज दर पर दिया जाता है इसको चुकाने के लिए आपको हर महीने 6,703 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:- दमदार फीचर्स के साथ 70 Kmpl का माइलेज, आज ही अपनी बनाएं TVS Sport बाइक को सिर्फ ₹7000 का डाउन पेमेंट देकर