Ola Gig: देशभर में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने नए-नए स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी बीच हाल ही में ओला कंपनी ने भी अपने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसे Ola Gig नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब काफी सस्ता ईएमआई प्लान भी दिया जा रहा है। तो चलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स और ईएमआई प्लान की डिटेल जानते हैं।
Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
ओला कंपनी के इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, मोबाइल एप्लीकेशन, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, डिस्प्ले, लो बैट्री इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स और फ्रंट व रियर पर ड्रम ब्रेक जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर
Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट की एक हब मोटर देखने को मिल जाएगी जिसके साथ 1.5 kWh का स्वॅपेबल बैटरी पैक लगा हुआ है। ओला कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 112 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। वही यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ा पाएंगे।
Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
Ola Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिर्फ 4000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 9.7% ब्याज दर पर 39,114 रुपए का 36 महीने के लिए लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन की भरपाई के लिए आपको हर महीने 1,257 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।